कोरोना के बढ़ते संकट के बीच कुंभ मेले के आयोजन की हो रही तैयारी, HC ने नोटिस भेज सरकार से मांगी रिपोर्ट
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संकट के बीच इस साल होने वाले तमाम बड़े आयोजनों को लेकर सवाल और तैयारी शुरु हो गई है.
इसी साल हरिद्वार में कुंभ मेले का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लाखों लोग आएंगे, इसके लिए बीजेपी सरकार ने तैयारी शुरु कर दी है।
सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना के कारण सामने आने वाली तमाम व्यावहारिक दिक्कतों के बावजूद भी हमेशा की तरह इस साल भी कुंभ मेले का आयोजन किया जायेगा।
वहीं, सरकार के फैसले पर नैनीताल HC ने मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव और हरिद्वार के डीएम को समन भेज कर 13 जनवरी को कोर्ट में पेश होने को कहा है।
HC ने मेले में होने वाली भीड़ पर नियंत्रण व अन्य इंतज़ाम के बारे में सचिव स्वास्थ्य, मेलाधिकारी और जिलाधिकारी से अदालत में रिपोर्ट पेश करने के भी निर्देश दिए है।