केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल, हादसे में पत्नी और निजी सचिव की गई जान

  • केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और उत्तरी गोवा के सांसद श्रीपद नाइक और उनकी पत्नी सोमवार को भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए. 
  • इस हादसे में सांसद श्रीपद नाइक गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी पत्नी और उनके निजी सचिव की दुर्घटना में मौत हो गई। 
  • एक्सिडेंट के बाद केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक को कर्नाटक के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताई है। 
  • यह एक्सिडेंट कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के अंकोला में हुआ है. श्रीपद नाइक अपनी पत्नी के साथ सड़क रास्ते से कार में बैठ कर कहीं जा रहे थे. 
  • नाइक को कर्नाटक के सरकारी अस्पताल से गोवा के GMC अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम प्रमोद सावंत से  फोन करके उनका हाल जाना। 
यह भी पढ़े:- योगी के मिशन रोजगार की खुली पोल, यूपी में 35 दिनों से धरने पर बैठे बेरोजगार, 'भर्ती दो या अर्थी दो' के लगाए नारे