किसान आंदोलन : कोर्ट ने मोदी सरकार को लगाई फटकार, कहा- एक भी दलील ऐसी नहीं जिसमें कानून की हुई हो तारीफ
मोदी सरकार द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानूनों का विरोध जारी है, सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में इससे जुड़ी जनहित याचिकाओं पर सुनवाई हुई, कोर्ट ने सरकार को लताड़ लगाई है.
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस शरद बोबड़े सरकार के रवैए पर नाराजगी व्यक्त की, कहा- जिस तरह से सरकार आंदोलन को हैंडल कर रही है उससे वह खुश नहीं हैं.
जस्टिस बोबड़े ने कहा- सरकार की ये दलील नहीं चलेगी कि किसी और ने शुरु किया था, आपसे सवाल पूछा जाएगा कि आप इसका क्या हल निकाल रहे हैं.
सरकार ने कोर्ट में बताया कि ४१ किसान संगठन कानून वापसी की मांग कर रहे हैं, बोबड़े ने कहा- एक भी दलील ऐसी नहीं जिसमें इस कानून की तारीफ की गई हो.