बैठक में कोई हल ना निकलने पर राहुल ने कहा- 'नीयत साफ़ नहीं है जिनकी, तारीख़ पे तारीख़ देना स्ट्रैटेजी है उनकी!'

  • सरकार और किसानों के बीच चल रही आठवें दौर की बातचीत खत्म हो गई है. इस मीटिंग में भी किसानों के मुद्दे का कोई समाधान नहीं निकला है। 
  • सरकार का कहना है कि 15 जनवरी को किसानों से फिर से बातचीत की जाएगी. सरकार लगातार किसानों की समस्या को हल करने की कोशिश कर रही है। 
  • इस मुद्दे पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि  'नीयत साफ़ नहीं है जिनकी, तारीख़ पे तारीख़ देना स्ट्रैटेजी है उनकी!'
  • कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि किसानों के साथ बैठक-बैठक खेलकर वह अन्नदाता को थकाने की कोशिश कर रही है। पर किसान न थकेगा, न झुकेगा, न रुकेगा।
  • बता दें, आज सुबह भी राहुल गांधी ने ट्वीट कर सबसे समर्थन की अपील की थी, उन्होंने कहा कि सभी अपनी आवाज़ जोड़कर इस संघर्ष को बुलंद कीजिए।
यह भी पढ़े:- कंगना ने जिस दादी को कहा था ये 100 रु. में अवेलेबल, उन्होंने अब दर्ज कराया मानहानि का केस