अब तक जो हुआ वो नौटंकी थी, अब देखना हैं सरकार मानेगी या सिर्फ टुकड़ा डालेगी- योगेंद्र यादव

  • कड़कती सर्दी और बारिश में भी किसानों का हौसला बुलंद है, वे सड़कों पर डटे हुए हैं, आज सरकार और किसान के बीच 9वें दौर की वार्ता होगी। 
  • इस बीच स्वराज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव ने वार्ता पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आज कुछ हो सकता है क्योंकि अब तक जो हुआ वो नौटंकी थी। 
  • उन्होंने कहा, आज सरकार सिर्फ एक टुकड़ा डालेगी, देखेगी इससे किसान अलग-अलग होंगे, टुकड़े से खुस हो जाएंगे या आंदोलन जारी रखेंगे। 
  • उन्होंने कहा, सरकार को ये कानून बनाने का कोई हक ही नहीं है ये हक राज्य का है, लेकिन अब ये सरकार की नाम का सवाल है इसलिए अड़ी है। 
  • टुकड़ा आएगा लेकिन टुकड़ा उठाना नहीं है, ये मामला सरकार लंबा खिचेगी लेकिन हम हटने वाले नहीं, किसान डटा रहेगा डटा रहेगा। 
यह भी पढ़े: ये क्या बोल गए योगी के मंत्री, कहा- इतने जिले घूम चुका लेकिन इतना भ्रष्ट केन्द्र अब तक नहीं मिला