आंदोलन में शहीद हुए किसानों पर कांग्रेस ने जताई चिंता, कहा- 'आखिर भारत के प्रधानमंत्री और कितनी जानें लेंगे'
मोदी सरकार द्वारा संसद में पास किए गए 3 कृषि कानूनों का विरोध जारी है, किसानों ने इस काले कानूनों को रद्द करने की मांग की है।
किसान आंदोलन के दौरान 40 से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है, जिसे लेकर कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, 'आखिर भारत के प्रधानमंत्री और कितनी जानें लेंगे। मोदी जी अंहकार छोड़ कर तीनों काले कानूनों को रद्द कीजिये।
सुष्मिता देव ने कहा कि मुझे यह देख कर दुख होता है कि देश के अन्नदाता आज सड़कों पर हैं और भारत सरकार उनकी मांगों को नहीं मान रही।
कांग्रेस ने अपने ट्वीटर हैंडल से किसानों कि सम्बन्ध में लिखा, 'आइये काले बिल रद्द करने की मांग करते हैं, अन्नदाता के हक में आवाज बुलंद करते हैं, अन्नदाता के आंदोलन में अपनी आहुति भरते हैं।'