पूरे देश में आज होगा टीकाकरण का 'Dry Run', 12 जनवरी से लगेगा COVID का टीका!

  • कोरोना से बचाव के लिए केंद्र सरकार ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है, दो राज्यों को छोड़कर पूरे देश में 8 जनवरी को ड्राई रन हो रहा है।
  • केंद्र सरकार का कहना है कि अगर सब कुछ ठीक रहता है तो 12 जनवरी से कोरोना का टीका देशवासियों को लगाना शुरू किया जा सकता है। 
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने 7 जनवरी को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ ऑनलाइन बैठक कर उन्हें ड्राई रन को लेकर दिशा- निर्देश दिए थे। 
  • उन्होंने बताया कि इससे पहले हुए ड्राई रन में जो खामिया पाई गई थी उसमे अब सुधार किया जाएगा। पहले जो कमियां सामने आई थी, उसमे सुधार कर लिया गया है। 
  • बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वैक्सीन के खिलाफ फैलाए जा रहे दुष्प्रचार से सरकार चिंतित है और इससे टीकाकरण की तैयारियों पर प्रभाव पड़ सकता है। 
यह भी पढ़ें:- अपनी जिद पर अड़ी मोदी सरकार, किसान संगठनों के साथ आज होगी 9वें दौर की बातचीत