अपनी जिद पर अड़ी मोदी सरकार, किसान संगठनों के साथ आज होगी 9वें दौर की बातचीत

  • मोदी सरकार द्वारा संसद में पास किए गए 3 कृषि कानूनों का विरोध जारी है, किसानों ने इस काले कानूनों को रद्द करने की मांग की है।
  • बॉर्डर पर किसान 43 दिनों से लगातार आंदोलन कर रहे है आज किसान संगठनो और सरकार के बीच 9वें दौर की बैठक भी होनी है।
  • अबतक किसान संगठनो और मोदी सरकार में आठ दौर की बातचीत हो चुकी है, इसके बावजूद बीच का रास्ता निकलता नहीं दिख रहा है। 
  • केंद्र सरकार की ओर से किसानों को बार-बार संदेश भेजा जा रहा है कि वह कृषि कानूनों की वापसी की मांग को स्वीकार नहीं करेगी। 
  • वहीं, कल किसानों ने सरकार को ट्रेक्टर परेड का ट्रेलर दिखाया था। किसान हर मुमकिन कोशिश कर रहे कि सरकार उनके पक्ष में निर्णय ले। 
यह भी पढ़ें:- JK: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, सिविल सर्विसेज का कैडर खत्म कर AMGUT में किया विलय