बदायूं कांड पर महिला आयोग की सदस्य का विवादित बयान, कहा- शाम को महिला घर से ना निकलती तो बच सकती थी

  • यूपी में हैवानियत की घटना हर रोज सामने आ रही है जो योगी सरकार के लॉ एंड आर्डर पर सवाल खड़ा करती है। 
  • बदायूं से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमे 50 वर्षीय आंगनबाड़ी सहायिका की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गयी। 
  • इसी सिलसिले में राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य चंद्रमुखी देवी ने बदायूं पहुंच कर महिलाओं कि खिलाफ अजीबो गरीब बयान दिया। 
  • उन्होंने कहा महिला को शाम को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए था अगर वो किसी को साथ लेकर जाती तो ये घटना नहीं होती।
  • चंद्रमुखी के इस बयान पर एक यूजर ने लिखा सरकार को जवाबतलब करने की जगह महिलाओं को ही लेक्चर दे आयीं आपको शर्म आनी चाहिए। 
यह भी पढ़े:- शिवसेना ने बताया राहुल गांधी को योद्धा, कहा- देश के हर मुद्दे पर अकेले बीजेपी सरकार के सामने खड़े