ये अपराध मुक्त उत्तर प्रदेश की तस्वीर है, जहां Badaun Gangrape case जैसे मामले सामने आते हैं, इस प्रदेश में राम की पूजा करने की सजा मिलती है. gang rape in Badaun महिला के साथ हैवानियत हुई और उससे बड़ा हैवान प्रशासन निकला जिसने मामले की लीपापोती करने की कोशिश की, महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों को रोकने के लिए हर जरूरी कानून तो बनाए जा रहे हैं, लेकिन मामलों में तो कोई कमी आ नहीं रही. क्या कभी ये सरकार समझ पाएगी हमें रामराज से ज्यादा सुरक्षा चाहिए.
#BadaunGangrapeCase #BadaunHorror #BadaunCase