PM मोदी के विकास का दावा निकला खोखला, उनके संसदीय क्षेत्र में साइकिल से पहुंचाई गई कोरोना वैक्सीन

  • सीएम योगी के आदेशानुसार उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में प्रशिक्षित वैक्सीनेटर्स के माध्यम से कोविड वैक्सीन का मॉक ड्रिल मंगलवार से शुरू हाे गया है। 
  • इसी बीच खबर आ रही है कि वाराणसी में कर्मचारी साइकिल पर वैक्सीन को लेकर अस्पताल पहुंचे जिससे पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में विकास के दावों की पोल खुल गई है। 
  • सरकार द्वारा वैक्सीन को अस्पताल तक पहुंचाने का कोई इंतज़ाम नहीं किया गया था मगर जहां मॉक ड्रिल होना था वहां पुलिस बल की तैनाती जरूर की गई थी। 
  • महिला अस्पताल में भी मॉक ड्रिल की कोई तैयारी नहीं की गई थी। वहां भी साइकिल से वैक्सीन पहुंचाई गई और मेज आदि व्यवस्थित किए गए।
  • अपने बचाव में वाराणसी के CMO डॉ वीबी सिंह ने कहा कि महिला अस्पताल को छोड़ कर अन्य केंद्रों पर वैन से ही कोरोना वैक्सीन पहुंचाई गई है। 
यह भी पढ़े: पूंजीपतियों के हित के लिए मोदी सरकार किसानों के आँसू पोंछने के बजाय आंसू गैस के गोले दाग रही- राहुल