पूंजीपतियों के हित के लिए मोदी सरकार किसानों के आँसू पोंछने के बजाय आंसू गैस के गोले दाग रही- राहुल 

  • एक तरफ किसान कड़ाके की ठंड और कुछ दिन से हो रही बारिश के बीच कानून रद्द करने की मांग कर रहे तो दूसरी ओर सरकार कानूनों के लाभ गिनाने में लगी है। 
  • मोदी सरकार को लगातार उद्योगपतियों से जोड़ा जा रहा, सवाल उठाए जा रहे कि क्या मोदी जी सच में अपने उद्योगपति दोस्तों का फायदा कर रहे। 
  • इस मुद्दे पर राहुल गांधी लगातार सरकार को घेर रहे, उन्होंने एक बार फिर ट्वीट कर मोदी सरकार पर सवाल उठाए और कानून रद्द करने को कहा। 
  • उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की उदासीनता और अहंकार के बीच अब तक 60 से अधिक किसानों की जान जा चुकी है। 
  • राहुल ने लिखा सरकार आँसू पोंछने के बजाय आंसू गैस के हमले कर रही, ऐसी क्रूरता सिर्फ क्रोनी कैपिटलिस्ट के हितों को बढ़ावा देने के लिए।
यह भी पढ़े: वैक्सीन के साथ-साथ चीन बॉर्डर और भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी ध्यान दे PM मोदी: बीजेपी सांसद