वैक्सीन के साथ-साथ चीन बॉर्डर और भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी ध्यान दे PM मोदी: बीजेपी सांसद

  • BJP सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही सरकार के खिलाफ बोलते हुए कहा है कि केंद्र सरकार कोरोना वैक्सीन के उत्साह में डूबी हुई हैं। 
  • वहीं, दूसरी तरफ बॉर्डर पर चीन ने लद्दाख में 4000 sq किलोमीटर पर कब्जा कर लिया है और देश की अर्थव्यवस्था भी चौपट हो रही हैं। 
  • सांसद ने कहा कि देश की सुरक्षा खतरे में है। चीन ने LAC के पास 30 आधुनिक टैंक लगाए हैं ताकि वो भारतीय सेना पर हमले कर सके। 
  • बताया जा रहा है कि चीन ने इन आधुनिक टैंको के मुंह भारतीय सेना की तरफ किये हुए हैं। और यह सभी आधुनिक तरीके से बनाए गए हैं।
  • बता दें कि भाजपा के सांसद स्वामी हमेशा अपने बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं. पार्टी लाइन से हटकर भी उनके बयान इसी तरह आते हैं। 
यह भी पढ़ेट्रैक्टर परेड में नारी शक्ति निभाएंगी सशक्त भूमिका, किसान महिला बोली- हल्के में ना ले सरकार