ट्रैक्टर परेड में नारी शक्ति निभाएंगी सशक्त भूमिका, किसान महिला बोली- हल्के में ना ले सरकार
किसानों और सरकार के बीच अब तक 8 दौर की बातचीत हो चुकी है, किसानों ने ऐलान कर दिया है कि कोई नतीजा नहीं निकला तो गणतंत्र दिवस के दिन ट्रेक्टर परेड करेंगे।
इस ट्रेक्टर परेड में शामिल होने के लिए महिलाएं भी खुद को तैयार कर रही हैं, किसान महिलाओं को ट्रेक्टर चलन सिखाया जा रहा।
हरयाणा की महिलाएं अहम भूमिका निभा रही, सिक्किम नैन नाम की किसान ने कहा की सरकार हल्के में ना ले, ये अभी शुरुआत है।
उन्होंने कहा कि अब हम मैदान में उतर चुके हैं ये आजादी की दूसरी लड़ाई है, अगर आज नहीं लड़ेंगे तो कल की पीढ़ी को क्या जवाब देंगे।
विजेंदर सिंह नाम की किसान ने कहा कि हमारे पति दिल्ली की सीमा में बैठे हैं, बेटे देश की सीमा में बैठे हैं अब हमें भी उनका साथ देना।