मुरादनगर श्मशान घाट हादसे पर CM योगी सख्त, इंजीनियर-ठेकेदार पर लगाया NSA

  • गाजियाबाद के मुरादनगर में रविवार को उखलारसी श्मशान घाट की छत भरभराकर गिर गई थी, इस हादसे में 24 लोगों की जान चली गई थी।
  • सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले को गंभीरता से लिया और मुरादनगर नगर पालिका परिषद के अधिकारी को निलंबित कर दिया।  
  • सीएम योगी ने इस घटना के लिए जिम्‍मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए स्पष्टीकरण की भी मांग की हैं। 
  • सीएम ने इंजीनियर और ठेकेदार के खिलाफ NSA लगाने और पूरे नुकसान की भरपाई दोषी इंजीनियर और ठेकेदार को करने के निर्देश दिए। 
  • साथ ही सीएम योगी ने मृ्तक परिवारों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। 
यह भी पढ़े: रामदेव की ललकार- एक ऐसे व्यक्ति का नाम बोलो जो देश का नेतृत्व कर सके, आज ही PM को छोड़ दूंगा