रामदेव की ललकार- एक ऐसे व्यक्ति का नाम बोलो जो देश का नेतृत्व कर सके, आज ही PM को छोड़ दूंगा 

  • रिपब्लिक टीवी पर चल रही डिबेट के बीच योग गुरु बाबा रामदेव बिफर गए और PM मोदी के खिलाफ बोलने वालों को ललकारने लगे। 
  • कृषि कानून पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मैंने खुद 25 साल तक खेतों में काम किया है, मोदी जी कभी किसानों के खिलाफ नहीं हो सकते। 
  • उन्होंने PM के खीलाफ बोलने वालों को ललकारते हुए कहा कि एक ऐसे व्यक्ति का नाम बता दो जो देश का नेतृत्व कर सके, आज ही PM को छोड़ दूंगा। 
  • उन्होंने कहा कि MSP लागू रहेगी, सरकार कई बार कह चुकी हैं लिख कर भी देने को तैयार है तो मन में सवाल नहीं होने चाहिए। 
  • उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि कुछ लोग चाहते ही नहीं कि भारत आगे बढ़े उन्हे भारत के बढ़ते हुए क़दमों से तकलीफ होती है। 
यह भी पढ़े: वैक्सीन पर दंगल-दंगल: पूनावाला ने कोवैक्सिन को बताया 'पानी' तो बायोटेक अध्यक्ष बोले- राजनीति छोड़े