धुंध छट चुकी है, सरकार सुनना नहीं चाहती, अब रास्ता संघर्ष का है आखिर ये लड़ाई देश की है

  • परीक्षा के बाद सफल होना अलग आनंद देता है, कड़कती सर्दी और बारिश में भी किसानों का हौसला बुलंद है, वे सड़कों पर डटे हुए हैं। 
  • इस बीच स्वराज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव ने बीते दिन हुई सरकार के साथ बैठक की चर्चा की, उन्होंने बताया कि सरकार ने अपना रुख साफ कर दिया है। 
  • उन्होंने कहा कि 5 जून को सरकार ने कृषि बिल के रूप में ये किसान विरोधी अध्यादेश लाए थे जिसे 4 जनवरी को पूरे 7 महीने हो गए। 
  • योगेंद्र यादव ने कहा कि अब धुंध छट चुकी है रास्ता संघर्ष का है, सरकार सुनना नहीं चाहती अब घर से निकल कर इस देश की लड़ाई में शामिल होने का वक्त है। 
  • उन्होंने कहा सरकार बातचीत के नाम पर बस बात को खीच रही लेकिन सरकार को समझ लेना चाहिए की किसान संघर्ष से बना होता है चुप नहीं रहेगा। 
यह भी पढ़े: केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच आज की बैठक भी रही बेनतीजा, 8 को फिर होगी बात