पत्रकार का सवाल, विश्वनेताओं ने जनता के सामने वैक्सीन लगवाई, पीएम मोदी ऐसा क्यों नहीं कर रहे?
कोरोना वैक्सीन को लेकर देश में बवाल मचा हुआ है, कांग्रेस नेताओं के तरफ से वैक्सीन को मंजूरी मिलने पर भी सवाल उठाए गए हैं.
इसी बीच पत्रकार साक्षी जोशी ने एक ट्वीट कर कहा कि नरेंद्र मोदी उन वर्ल्ड लीडर्स की लिस्ट में शामिल क्यों नहीं होते जिन्होंने जनता के सामने पब्लिकली वैक्सीन लगवाकर जनता का विश्वास बढ़ाने की बात कही या लगवा भी चुके हैं.
जैसे ओबामा, बाइडेन, बुश, बोरिस जॉनसन, यहां तक कि मोदी के ‘ख़ास’ दोस्त नेतन्याहू भी, इस ट्वीट के बाद यूजर की काफी प्रतिक्रियाएं सामने आई.
संजीव कुमार के एक यूजर ने कहा कि मैडम पीएम मोदी को ऐसे सुझाव मत दो, कहीं ग्लूकोस का इंजेक्शन लगवा के चार ज्ञान वैक्सीन पर ना दे चले.
साथ ही वैभव नाम के यूजर ने कहा कि मैडम प्लीज़ ऐसे सुझाव मत दो, वो मोदी जी हैं कल ही टाइम वेस्ट इवेंट ना कर लें और किसे पता वैक्सीन ही लगवाये वो?