सर्दी में ठिठुर रहा किसान, सरकार की क्रूरता के दृश्यों में अब कुछ देखना बाकी नहीं- राहुल गांधी
किसान आंदोलन दिन प्रतिदिन दर्दनाक रूप लेता जा रहा है, हर रोज़ मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है लेकिन केंद्र सरकार इसपर चुप्पी साधे बैठी है.
राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोले रहे है, इसी क्रम में आज उन्होंने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला, उन्होंने कहा कि सर्दी की भीषण बारिश में टेंट की टपकती छत के नीचे जो बैठे हैं सिकुड़-ठिठुर कर वो निडर किसान अपने ही हैं, ग़ैर नहीं.
आगे उन्होंने सरकार क्रूर बताते हुए कहा कि सरकार की क्रूरता के दृश्यों में अब कुछ और देखने को शेष नहीं है.
इससे पहले भी राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि किसानों को MSP की लीगल गारंटी ना दे पाने वाली मोदी सरकार अपने उद्योगपति साथियों को अनाज के गोदाम चलाने के लिए निश्चित मूल्य दे रही है.
आपको बता दें कि सरकार और किसानों के बीच आज सातवें दौर की बातचीत होने जा रही है, जिससे यह संभावना जताई जा रही है इस बैठक में किसानों की समस्या का कोई हल निकलेगा!