MP: अपनी पार्टी से नाराज BJP सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बुलाई गुप्त बैठक, मोबाइल तक रखवाए बाहर

  • भोपाल की बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा की अपनी ही पार्टी में अपेक्षा हो रही थी जिस वजह से वह कुछ समय से नाराज चल रही है। 
  • जिसके चलते साध्वी प्रज्ञा ने अपने क्षेत्र के करीब 30 लोगों के साथ घर पर गुप्त बैठक बुलाई और मोबाइल भी बाहर रखवा दिए। 
  • सांसद की बैठक में वो सभी नेता मौजूद थे जिन्हे पार्टी में इग्नोर किया जा रहा था। साध्वी ने उन्हें अपने साथ जोड़ना शुरू कर दिया है।
  • बता दें, साध्वी प्रज्ञा अपने कार्यक्षेत्र में विधायकों और पूर्व मेयर की दखलअंदाज़ी से नाराज थी। मंच पर भी उन्हें सम्मान नहीं दिया जाता। 
  • साथ ही बीजेपी के भोपाल जिला कार्यालय में भी उनका आदर नहीं किया जाता। हालांकि उन्होंने इनकी शिकायत आरएसएस में भी की है। 
यह भी पढ़े: सातवें दौर की बैठक से पहले किसान नेता राकेश टिकैत का बयान, कहा- स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट होगी एजेंडा