UP: छात्रवृत्ति के लिए अनशन पर बैठे दलित छात्र, बोले- सरकार ने लगा दिया पढ़ाई पर ब्रेक 

  • जीरो फीस पर प्रवेश बंद करते हुए प्रतिपूर्ति नहीं देने के विरोध में दलित छात्रों ने क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। 
  • चौ.चरण सिंह विवि कैंपस में दलित छात्रों का कहना है कि अगर सरकार ने छात्रवृत्ति नहीं दी तो भूख हड़ताल करेंगे। 
  • छात्रों के प्रदर्शन को भीम आर्मी ने भी समर्थन दिया है, भीम आर्मी के पदाधिकारी भी धरना स्थल पर पहुंचेंगे थे। 
  • छात्रों का कहना है कि सरकार ने शून्य फीस पर प्रवेश रोककर उनकी पढ़ाई पर ब्रेक लगा दिया है, बिना फीस प्रवेश नहीं मिल रहा। 
  • मेरठ दक्षिण विधायक डॉ. सोमेंद्र तोमर भी अनशन स्थल पर पहुंचे और उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़े: सोनिया ने की PM मोदी से अपील, काले कानून रद्द कर किसान आंदोलन खत्म कराए