किसान टिका है टिका रहेगा! सरकार मांगे मानने में जितना देर करेगी, उतना ही महँगा सौदा साबित होगा

  • किसान कड़ाके की ठंड में पिछले 39 दिन से कानून रद्द करने की मांग कर रहे और सरकार कानूनों के लाभ गिनाने में लगी हुई है। 
  • इस बीच स्वराज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव ने सरकार पर जमकर टिप्पणी की, उन्होंने सरकार को समझाया कि किसान टिका है टिका रहेगा। 
  • उन्होंने कहा कि किसान संकल्पित है अगर किसान आज उठ गया तो आगे कभी जीत नहीं पाएगा ये लड़ाई आर पार की ऐतिहासिक लड़ाई है। 
  • उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की मांग को मानने में जितना देर करेगी यह उन्हें उतना ही महँगा सौदा साबित होगा, अब सरकार को सुनना चाहिए। 
  • उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार एक हाथ वार्ता के लिए बढ़ा रही तो दूसरा मुक्का मारने के लिए, लेकिन दोनों हाथ हमें दिख रहा। 
    यह भी पढ़े: बाप-दादा से बेटे तक सब ने की सीमा की रक्षा, फौजी की पत्नी बोली- खालिस्तानी होते तो फौज में बेटा ना होता