बारिश से गिरा पारा, प्रदर्शनकारी किसानों की बढ़ी मुश्किलें, बोले- उम्मीद है कल सरकार मांगें मानेगी

  • कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के प्रदर्शन का 39वां दिन है, सरकार से अगली बातचीत 4 जनवरी को होनी है। 
  • किसान कानून वापसी की मांग पर अड़े हुए है तो सरकार संसोधन की बात कर रही और कानूनों को वापस लेने के लिए तैयार नहीं है। 
  • सर्दी रिकॉर्ड स्तर पर, इस ठंड में भी किसान डटे हुए है, लेकिन अब शनिवार और रविवार को हुई बारिश ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। 
  • बारिश के बाद हवा में नमी की वजह से दिल्ली का प्रदूषण स्तर भी बेहद गंभीर हो गया है, शनिवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 443 था। 
  • किसानों ने इसके बावजूद हिम्मत नहीं खोई है, उन्होंने कहा कि हम ऐसे मौसम में सड़क पर परिवार से दूर हैं, उम्मीद है सरकार मांगें मान लेगी। 
यह भी पढ़े: अखिलेश के रास्ते चले सपा MLC, बोले- BJP की वैक्सीन नपुंसक बनाने वाली हो सकती है, कोई ना लगवाए