पंजाब: किसानों ने भाजपाइयों का जीना किया हराम, बीजेपी नेता को कार्यक्रम स्थल के निकाला बाहर 

  • कृषि कानून के खिलाफ किसान पिछले 38 दिन से सड़कों पर है, किसानों ने अब बीजेपी नेताओं के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया है। 
  • इस बीच चौलान्ग में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष शर्मा को काले झंडे दिखाने का मामला सामने आने के बाद बीजेपी नेता को भारी विरोध सहना पड़ा। 
  • गांव बल्लमगढ़ के एक सरकारी स्कूल में एक कार्यक्रम रखा गया था, जहां बीजेपी मंडल अध्यक्ष तरसेम गोयल को बुलाया गया था। 
  • जब किसानों को कार्यक्रम में बीजेपी नेता के आने की जानकारी मिली तो वे कार्यक्रम स्थल के बाहर इकट्ठा होने लग पड़े। 
  • गुस्साए किसानों को समझाने की काफी कोशिश की लेकिन किसानों ने बीजेपी नेता को कार्यक्रम स्थल के बाहर निकाल दिया। 
यह भी पढ़े: PMO में प्रधान सलाहकार विजय राघवन की नियुक्ति पर बोले स्वामी- चमगादड़ प्रोजेक्ट में भी यही थे