अखिलेश ने BJP पर बोला हमला, कहा- मैं कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा, ताली थाली बजा कर भगवा दो कोरोना
कोरोना वैक्सीन को लेकर अलग- अलग दावों के बाद, अब नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है, उन्होंने वैक्सीन को लेकर बड़ा बयान दिया है.
उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि मैं कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा, क्योंकि मुझे बीजेपी पर भरोसा नहीं है.
साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा वैक्सीन को लेकर इतना बड़ा चैन क्यों बना रही है, ताली और थाली बजवा कर ही कोरोना भगवा दें .
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आएगी तब सबको फ्री वैक्सीन लगवाएंगे. भाजपा का फैलाया गया कोरोना वायरस सिर्फ विपक्ष के लिए है.
कोरोना वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री का एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि देश में सिर्फ तीन करोड़ हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को फ्री वैक्सीन दी जाएगी.