PMO में प्रधान सलाहकार विजय राघवन की नियुक्ति पर बोले स्वामी- चमगादड़ प्रोजेक्ट में भी यही थे

  • राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएमो के वैज्ञानिक सलाहकार विजय राघवन की नियुक्ति पर सवाल खड़े किए हैं.
  • उन्होंने विजय राघवन के तार चीन के वुहान से जोड़ दिए हैं, राघवन वैज्ञानिक सलाहकार के साथ एक मोलिक्यूलर बायोलोजिस्ट भी हैं.
  • उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि राघवन ने सरकार की अनुमति के बिना ही चीनी वैज्ञानिकों के एक दल को नागालैंड बुलाया था और चमगादड़ पर प्रयोग करने के लिए कहा था.
  • आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब राघवन विवादों में आए हैं, इससे पहले भी ICMR पर भी राघवन के दबदबे की खबर आई थी.
  • आपको बता दें कि विजय राघवन की गिनती देश के टॉप बायोलोजिस्ट में होती है और उन्हें मार्च 2020 में ही मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार के पद पर नियुक्त किया गया था.

    यह भी पढ़े- स्वास्थ्य मंत्री पलटे फ्री कोरोना वैक्सीन के दावे से! कहा- 3 करोड़ हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगेगा मुफ्त टीका