स्वास्थ्य मंत्री पलटे फ्री कोरोना वैक्सीन के दावे से! कहा- 3 करोड़ हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगेगा मुफ्त टीका
कोरोना वैक्सीन को लेकर इन दिनों चर्चा काफी तेज़ हैं, इसी बीच कोरोना वैक्सीन का केंद्र शासित प्रदेशों में ड्राई रन चल रहा है.
केंद्रीय स्वास्थय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने देशभर के लोगों को फ्री में कोरोना वैक्सीन दिए जाने बात कही थी, लेकिन अब स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर सफाई दी है कि देश में सिर्फ तीन करोड़ हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को फ्री वैक्सीन दी जाएगी.
आपको बता दें कि कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों के दिलों में काफी शंकाएं है, क्योंकि हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को कोरोना वैक्सीन दी गई थी जिसके बाद वह कोरोना पॉजिटिव हो गए थे.
साथ ही लोगों के दिलों में यह सवाल भी घर कर रहा है कि ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन पाया गया था, जिसके केस अब भारत में भी मिलने लगे हैं, तो ये वैक्सीन काम करेगी?
केंद्र सरकार ने कोविड-19 वैक्सीन की तेजी से वितरण के लिए किसी मूल्य सीमा के बिना इनके आयात और निर्यात की इजाजत भी दे दी है.