कोरोना ने देश का सत्यानाश किया लेकिन इससे ऊपर हैं वो जिन्होंने JNU में देश तोड़ने का नारा लगाया- रक्षा विशेषज्ञ
रिपब्लिक टीवी पर एक डिबेट शो में भारतीय सेना के पूर्व मेजर जीडी बक्शी के कहा कि कोरोना ने देश का सत्यानाश किया लेकिन इससे ऊपर हैं वो जिन्होंने JNU में देश तोड़ने का नारा लगाया।
उन्होंने कहा कि इन लोगों ने कश्मीर को आजाद कराने की बकवास करने की हिम्मत की, देश में जहां इन्हें दरार नजर आई, भले दरार हो भी न इन लोगों ने आग में घी डालने का काम किया।
उन्होंने कहा कि डोनल्ड ट्रम्प भारत आए इन लोगों ने आतंकवादी लाए, इस बार तो ये आतंकवाद को दिल्ली ले आए, उन्होंने कहा कि ये माओवादी पाकिस्तान जाएं तो देश बेहतर होगा।
इस दौरान BJP प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने कहा कि चाहे शाहीन बाग़ हो या सिंघु बॉर्डर यहाँ दूसरे के प्रदर्शन को घसीटा जा रहा, आखिर शरजील इमाम का किसानों से क्या लेना देना।
दरअसल ये बहस तब शुरू हुई जब एंकर अर्नब गोस्वामी ने अराजक गैंग का जिक्र करते हुए कहा कि इन लोगों ने किसान आंदोलन को हाईजैक कर लिया है।