कृषि कानून ने ली एक और किसान की जान, शौचालय में फांसी लगाकर किसान ने कर ली आत्महत्या

  • आंदोलनरत किसान नए साल के अवसर में जश्न की जगह मातम मना रहे, आज एक और किसान ने आत्महत्या कर ली। 
  • शनिवार सुबह ही दुखद खबर सामने आई, जहां अधेड़ किसान ने शौचालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 
  • भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने आत्महत्या पर दुख जाहिर किया और कहा कि आंदोलन अब भावनाओं से जुड़ चूका है। 
  • उन्होंने कहा कि सरकार देख के अनदेखा कर रही, हमें सुन नहीं रही इसलिए ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं। 
  • मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, वह पशियापुर के रहने वाला था। 
यह भी पढ़े: ममता को दे सकती है bjp एक और झटका, अब सौमेंदु थामेंगे बीजेपी का दामन!