REET 2016 English Waiting List Rajasthan High Court के दो बार आदेश देने के बावजूद नहीं जारी की गई। रिक्त पड़े 826 पदों के लिए अभ्यर्थी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।ट्वीटर पर ट्रेंड करवा रहे हैं। लेकिन गहलोत सरकार सुध लेने को तैयार नहीं है। कोर्ट के आदेश के बाद उसने सुप्रीम कोर्ट में SLP दायर करके भर्ती को ही फंसा दिया। अभ्यर्थी बता रहे हैं कि अगर इसे अगली भर्ती के साथ मर्ज किया गया तो पुराने अभ्यर्थियों की स्थिति खराब हो जाएगी। तमाम लोग ओवर एज हो जाएंगे, नई और ऊंची मेरिट बनेगी। ऐसा न हो इसलिए 826 पदों के लिए वेटिंग लिस्ट जारी की जानी चाहिए। कांग्रेस महासचिव अजय माकन से अभ्यर्थियों ने बात की है, उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही निपटारा करेंगे।
#REET2016EnglishWaitingList