भूख हड़ताल पर बैठे किसान, सरकार ने पत्र लिखकर कहा- हम बातचीत को तैयार

  • 3 कृषि कानूनों के खिलाफ 26वें दिन भी किसानों का आंदोलन जारी है और केंद्र सरकार यह दावा कर रही है कि यह कानून किसानों के हित में हैं। 
  • केंद्र सरकार ने आंदोलन कर रहे किसान संगठनों को फिर पत्र भेजकर उनसे अपील की है कि वार्ता के जरिए मसले का समाधान किया जाए। 
  • यह पत्र केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने क्रांतिकारी किसान यूनियन, पंजाब के प्रेसीडेंट डॉ. दर्शनपाल और 39 प्रतिनिधियों को भेजा है। 
  • दूसरी ओर आंदोलन कर रहे किसान कानून को वापस लेने से कम में मानने को तैयार नहीं हैं और उन्होंने भूख हड़ताल करने का ऐलान कर दिया  है।
  • वहीं, स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव ने भी ऐलान किया है कि 21 दिसंबर को किसान सभी धरना स्थलों पर 24 घंटे का उपवास शुरू करेंगे।