किसान सम्मान निधि का लाभ लेने वालों की संख्या किस्त-दर-किस्त घटी, 2 करोड़ से अधिक किसान सूची से बाहर

  • पीएम किसान सम्मान निधि की सातवीं किस्त का 2000 रुपया 15 दिसंबर से किसानों के खातों में आना शुरू हो जाएगा। 
  • इस बीच 2 करोड़ से अधिक किसानों को झटका लग सकता है, क्योंकि PM किसान पोर्टल की सूची से बाहर कर दिया है। 
  • सरकार फर्जी किसानों की नकेल कस रही, इस वक्त 9 करोड़ 97 लाख लाभार्थी है जबकि इससे पहले संख्या 11 करोड़ 37 लाख थी। 
  • कहा जा रहा कि फर्जी किसान भी इस योजना का लाभ ले रहे थे, जिसके बाद सरकार ने ऐसे किसानों को ढूंढना शुरू कर दिया है। 
  • योजना का लाभ लेने वाले किसानों की संख्या किस्त-दर-किस्त घटती जा रही है, छठी किस्त 3.84 करोड़ किसानों को मिली थी। 
यह भी पढ़े: मप्र: लॉकडाउन में बढ़े ऑनलाइन ठगी के मामले, जांच का आश्वासन देकर फरियादी को रवाना कर रही पुलिस