मप्र: लॉकडाउन में बढ़े ऑनलाइन ठगी के मामले, जांच का आश्वासन देकर फरियादी को रवाना कर रही पुलिस 

  • ऑनलाइन ठगी के आंकड़े घटने के बजाय लगातार बढ़ रहे, क्राइम ब्रांच व साइबर सेल के पास पहले से कई शिकायतें लंबित हैं। 
  • पुलिस भी जांच का आश्वासन देकर फरियादी को रवाना कर रही, पुलिस इस तरह के अपराधों को रोक नहीं पा रही। 
  • ठगों ने कोरोना संक्रमण के कारण लगाए गए लॉकडाउन का फायदा उठाया है, 1 जनवरी से 30 दिसंबर 2019 तक 45 शिकायतें दर्ज हुईं। 
  • वहीं 2020 में एक जनवरी से 30 नवंबर तक का आंकड़ा लगभग 900 तक पहुंच गया है, क्राइम ब्रांच के आंकड़ों को मिलाए मिलाए तो शिकायतें 1000 से अधिक हो जाएंगी।
  • अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की ठगी करने वाले बांगलादेशी व अन्य झारखंड के हैं। इनकी पड़ताल की जा रही है।  
यह भी पढ़े: दिल्ली पुलिस ने 'आप' के कई विधायकों को पकड़ा, अमित शाह के घर पर धरना देने जा रहे थे