महबूबा मुफ़्ती- जामिया में आयोजित होने वाली ऑनलाइन परीक्षा कश्मीरी छात्रों के लिए चिंता का विषय, किया विकल्प तलाशने का अनुरोध

  • जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने जामिया मिलिया इस्लामिया में होने वाली ऑनलाइन परीक्षाओं पर चिंता जताई है.
  • उन्होंने कहा कि यह निर्णय कश्मीर के छात्र-छात्राओं के लिए बेहद चिंता का विषय है, क्योंकि इसके लिए छात्रों को लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन की व्यवस्था करने की मांग की गई है.
  • मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा, ‘जामिया विश्वविद्यालय के परीक्षाओं को ऑनलाइन मोड में आयोजित करने का निर्णय, जिसमें 3 घंटे के लिए लैपटॉप और हाईस्पीड डेटा की आवश्यकता होती है, 
  • जम्मू कश्मीर से आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए गहरी समस्या का विषय है. उनसे विकल्पों की तलाश करने का अनुरोध है, ताकि ये होनहार स्टूडेंट परेशान न हों.’
  • बता दें कि आगामी 21 दिसंबर से शुरू होने जा रहे परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं द्वारा भारी विरोध किया जा रहा है.

    यह भी पढ़े- आम आदमी पार्टी का आरोप अमित शाह दबा रहे AAP विधायकों की आवाज, दिल्ली पुलिस ने विधायक ऋतुराज को किया गिरफ्तार