किसानों ने दिल्ली को चारों तरफ से घेरा, राजधानी आने वाले सभी रास्ते आज बंद, कल से शुरू होगा अनशन 

  • कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन 18वें दिन भी जारी है, बीतें दिन किसानों ने कई स्थानों पर टोल प्लाजा अपने कब्जे में लिया था। 
  • किसान अपनी मांगो पर अड़े हुए हैं इस बीच वे आज दिल्ली जाने वाले सभी हाइवे और छोटी-बड़ी सड़क जाम करने की तैयारी कर रहे। 
  • हरियाणा, यूपी, राजस्थान के किसान इसके लिए निकल चुके हैं, किसान 14 दिसंबर को कुंडली बार्डर पर अनशन पर भी बैठेंगे। 
  • आंदोलन के एक सदस्य ने बताया कि  पंजाब के हर गांव से 10-10 युवकों से अपील की गई है कि कुंडली बॉर्डर पहुंचे कुल  25 हजार युवा होजाएगें। 
  • बता दें, एक दिसंबर से अवरूद्ध नोएडा-दिल्ली लिंक रोड को राजनाथ सिंह के आश्वासन के बाद किसानों ने खोल दिया है। 
यह भी पढ़े: राजनाथ सिंह के आश्वासन के बाद, किसानों ने खोला 12 दिन से अवरूद्ध नोएडा-दिल्ली लिंक रोड