राजनाथ सिंह के आश्वासन के बाद, किसानों ने खोला 12 दिन से अवरूद्ध नोएडा-दिल्ली लिंक रोड

  • कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन 18वें दिन भी जारी है, बीतें दिन किसानों ने कई स्थानों पर टोल प्लाजा अपने कब्जे में लिया था। 
  • किसान अपनी मांगो पर अड़े हुए हैं, एक दिसंबर से अवरूद्ध नोएडा-दिल्ली लिंक रोड को राजनाथ सिंह के आश्वासन के बाद अब खोला गया। 
  • नोएडा डीसीपी राजेश एस ने बताया कि किसान प्रदर्शन स्थल को खाली करने के लिए राजी हो गए और सड़क पूरी तरह से फिर से खुल गई है।
  • भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने धरने स्थल में अखंड रामायण का पाठ हो रहा है, समापन होते मार्ग खुल जाएगा। 
  • बता दें, शनिवार को चिल्ला बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने रक्षा मंत्री और कृषि मंत्री से मुलाकात की, जिसके बाद यह निर्णय लिया। 
यह भी पढ़े: यूपी विधानसभा चुनाव में दलित-मुस्लिम कार्ड खेलने का दांव चल सकती है BSP-AIMIM