किसान आंदोलन पर आईबी ने पेश की रिपोर्ट, बताया खालिस्तानियों-वामपंथियों का कब्जा
केंद्रीय खुफिया ब्यूरो ने किसान आंदोलन को अतिवादी वाम संगठनों और खालिस्तानी संगठनों की घुसपैठ के प्रति अलर्ट किया है.
आईबी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि किसान आंदोलन के बहाने अतिवाद वाम संगठनों और खालिस्तान से जुड़े संगठन CAA और विभिन्न मामलों में जेल में बंद नेताओं के समर्थन में आवाज उठा रहे हैं.
साथ ही आईबी ने इस आंदोलन के बहाने व्यापक हिंसा की आशंका जताई है. साथ ही कहा है कि दलों ने किसानों को भड़काने की मुहीम शुरू कर दी है.
साथ ही सीएए विरोधी और कोरेगांव हिंसा मामले में जेल में बंद लोगों के पक्ष में माहौल तैयार करने की साजिश रचने का अंदेशा जताया है.
इस आंदोलन के बहाने कोरेगांव यलगार परिषद केस से जुड़े लोगों को रिहा करने की मांग की जा रही है.