25-25 विधायक खरीदने वाले लोकतंत्र की हत्या की बात कर रहे, हास्यास्पद है- बघेल का मामा पर तंज
जेपी नड्डा के काफिले पर हमले पर छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने कहा कि सभी नेताओं और जनता की सुरक्षा राज्य सरकार की जिम्मेदारी है, ममता बनर्जी देख रही।
इसके साथ ही उन्होंने MP के CM शिवराज सिंह चौहान पर जोरदार हमला किया, उन्होंने कहा 25-25 विधायक खरीदने वाले लोकतंत्र की हत्या की बात कर रहे।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी हमले की निंदा करते हुए कहा कि राज्य की जनता अगले चुनावों में उनकी सरकार को उखाड़कर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जवाब देगी।
बता दें, CM ममता ने घटना के लिए BJP की ही निंदा की और कहा कि कई बार गृह मंत्री यहां होते हैं, अन्य बार इसके चड्ढा, नड्डा, फड्डा, भड्ढा यहां होते है सब नौटंकी है।
बता दें, नड्डा की गाड़ी के शीशे तोड़े गए, पार्टी के बैनरों को फाड़ दिया गया था।