शेहला रशीद के पिता के नाम दस करोड़ के मानहानि के दावे का नोटिस, पीरजादा की तरफ से भेज गया नोटिस

  • शेहला रशीद के पिता अब्दुल राशिद शोरा को दस करोड़ रुपये के मानहानि दावे का नोटिस भेजा गया है.
  • शोरा ने 30 नवंबर को अपनी बेटी पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया था.
  • यह नोटिस मशहूर व्यवसायी और जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट के पूर्व अध्यक्ष फिरोज पीरजादा की तरफ से भेजा गया है. 
  • दरअसल शेहला के पिता ने उनपर आतंकी फंडिंग के मामले में जेल में बंद व्यवसायी जहूर वटाली और पूर्व विधायक इंजीनियर रशीद के साथ गठजोड़ का भी आरोप लगाया था.
  • नोटिस में कहा गया है कि यदि सात दिन के अंदर दस करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया जाता है तो वह कानूनी कार्रवाई के लिए बाध्य होंगे.

    यह भी पढ़े- मोदीराज में बढ़ा अडानी ग्रुप का कद, सरकार ने 5 साल में उनकी 21 नई कंपनियों पर लगाई मुहर