Sonbhadra में युवती से रेप के बाद उसके जननांगो में ठूंसा कपड़ा, मुंह-आंख में मिट्टी भरकर कर दी हत्या

यूपी के Sonbhadra में Hathras जैसी घटना सामने आई है। युवती के साथ रेप किया गया। उसके मुंह-नाक-आंख में मिट्टी भरकर हत्या कर दी गई। किसी तरह का कोई शोर नहीं है। आदित्यनाथ जी का पूरा ध्यान लव जिहाद व शहरों के नाम बदलने में लगा है।