अब TMC नेता ने किया दावा- 'भाजपा के 3-4 सांसद खुश नहीं हैं, हमारी पार्टी में आना चाहते हैं'
टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा है कि भाजपा के अंदरुनी कलह से नाराज होकर कुछ सांसद टीएमसी में शामिल होने की कोशिश कर रहे हैं.
टीएमसी नेता ने यह बयान उस वक्त जारी किया है जब कयास लगाए जा रहे हैं कि उनके नेता बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी छोड़ सकते हैं.
इससे पहले भाजपा ने भी दावा किया था कि टीएमसी के 4-5 सांसद पार्टी की अंदरुनी कलह की वजह से त्यागपत्र दे सकते हैं और भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं.
इससे पहले भाजपा के कैलाश विजयवर्गीय ने भी कहा था कि कांग्रेस, सीपीएम, टीएमसी से कई नेता भाजपा में शामिल होने वाले हैं. उन्होंने कहा हम बंगाल जीत रहे हैं.
हालांकि टीएमसी नेताओं ने कहा कि वे अपनी पार्टी के साथ मजबूती के साथ खड़े हैं. इस मामले में सांसद सौगत राय ने कहा कि वे भाजपा में कभी नहीं शामिल होंगे.