4 हजार करोड़ के पोंजी स्कैम में BJP नेता रोशन बेग गिरफ्तार, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत

  • CBI ने चार हजार करोड़ रुपये के आईएमए पोंजी घोटाले में रविवार की रात कर्नाटक के पूर्व मंत्री रोशन बेग को गिरफ्तार कर लिया है.
  • बता दें कि बेग पिछले साल ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे. भाजपा नेता रोशन बेग पर कई करोड़ों की ठगी का आरोप है.
  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोशन बेग को ठोस सबूतों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. रविवार सुबह उन्हें सीबीआई ऑफिस बुलाया गया था.
  • सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई ने रोशन बेग को अदालत में पेश किया और बहस के बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
  • बता दें कि कर्नाटक स्थित आईएमए और इसके ग्रुप की कंपनियों द्वारा चलाई जाने वाली करोड़ों रुपये की पोंजी स्कीम में कथित तौर पर लोगों को ठगा गया.

    यह भी पढ़ें- 'बॉलीवुड की थाली गंदी हो चुकी है, सफाई जरुरी', गांजा केस में भारती पर बरसे राजू श्रीवास्तव