'बॉलीवुड की थाली गंदी हो चुकी है, सफाई जरुरी', गांजा केस में भारती पर बरसे राजू श्रीवास्तव
ड्रग्स केस में कॉमेडियन भारती सिंह की गिरफ्तारी के बाद बॉलीवुड पर फिर सवाल उठने लगा है. इस पर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने टिप्पणी की है.
राजू ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा- “बॉलीवुड की थाली बहुत गंदी हो चुकी है और इसे साफ करना बहुत जरुरी हो चुका है. क्या क्रिएटिव फिल्ड में गांजा लेना जरुरी है क्या?”
उन्होंने कहा- “ये गंदगी करने की क्या जरुरत है? भारती आखिर किसके बहकावे में आ गईं? मुझे यह खबर सुनकर शॉक लगा है और गुस्सा भी आ रहा है.”
राजू ने कहा- “मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि इन्होंने गांजा लिया होगा. पहली दफा लगा कि यह भटकाने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन इन्होंने खुद ही कबूल लिया है.”
उन्होंने कहा- “बॉलीवुड के हाई-सोसाइटी में ये सब किया जाता है लेकिन भारती किसके बहकावे में आकर ये सब करने लगीं? गांजा ही सबकुछ नहीं होता.”