'लव जेहाद' पर BJP का “दोगला” चरित्र, एक तरफ सम्मान दूसरी तरफ कानून का ढोंग- दिग्विजय
भारत में इन दिनों 'लव जिहाद' की खूब चर्चा हो रही है, इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह बीजेपी पर जोरदार हमला किया।
उन्होंने ट्वीट कर बीजेपी को दोहरे चरित्र का बताते हुए कहा एक तरफ जो बीजेपी नेता लव जेहाद करते हैं उन्हें भाजपा पदों से सम्मानित करती है, और जनता को मूर्ख बनाने के लिए क़ानून लाना चाहती है।
ट्वीट के साथ ही उन्होंने आचार्य प्रमोद का भी ट्वीट साझा किया है, जिसमें अंतर धार्मिक विवाह करने पर बीजेपी शासित राज्य उत्तराखंड द्वारा प्रोत्साहन राशि देने की बात कही गई है।
आचार्य ने भी लिखा, पूरे देश में लव जेहाद के “ख़िलाफ़” क़ानून और देव भूमि “उत्तराखंड” में प्रोत्साहन, भाजपा का “दोगला” चरित्र।
बता दें, उत्तराखंड सरकार का समाज कल्याण विभाग अंतरजातीय और अंतरधार्मिक शादी करने वालों को 50 हजार नकद प्रोत्साहन राशि दे रहा।