हाथरस कांड: गुंडाराज में वर्दी की गुंडागर्दी, राहुल ने एक खबर शेयर कर योगी सरकार पर बोला हमला

  • कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर यूपी की हाथरस की घटना को उठाते हुए BJP सरकार पर हमला बोला, उन्होंने एक खबर भी शेयर किया है। 
  • खबर में PUCL की रिपोर्ट का जिक्र है, जिसमें कहा गया है कि CRPF की तैनाती से फौरी तौर पर तो पीड़ित परिवार को राहत है लेकिन वे सुरक्षित नहीं हैं।
  • उन्होंने ट्वीट में लिखा, योगी सरकार के हाथों पीड़ितों का लगातार शोषण असहनीय है, हाथरस मामले में पूरा देश सरकार से जवाब माँग रहा है। 
  • उन्होंने आगे लिखा पूरा देश पीड़ित परिवार के साथ है, गुंडाराज में वर्दी की गुंडागर्दी का एक और उदाहरण। 
  • बता दें, चार दबंग युवकों ने 19 वर्षीय दलित लड़की के साथ 14 सितम्‍बर को गैंगरेप किया था, चारों आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त में हैं। 
यह भी पढ़े: 'दलितों की जमीन हड़पने' के केस में BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को धरा जा सकता है, HC ने रोक हटाई