कपिल सिब्बल का फिर से हमला- डेढ़ साल से कांग्रेस को अध्यक्ष नहीं मिला, पार्टी ऐसे चलती है क्या?
कांग्रेस में अंदरुनी कलह अभी खत्म नहीं हुआ है. कपिल सिब्बल ने एक बार फिर पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाया है. इस बार उन्होंने पार्टी के अध्यक्ष पद को लेकर सवाल किया है.
सिब्बल ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा- राहुल गांधी को अध्यक्ष पद छोड़े डेढ़ साल हो रहे हैं लेकिन अभी तक पार्टी बगैर अध्यक्ष के ही चल रही है. क्या पार्टी ऐसे चलती है?
उन्होंने यह भी कहा- कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ताओं को भी नहीं मालूम कि आगे चलकर वे क्या करेंगे या वे कहां जाएंगे. पार्टी बिना मुखिया के नहीं चलती.
उन्होंने कहा- हालिया चुनावों को देखें तो साफ पता चलता है कि यूपी जैसे राज्यों के अलावा जहां कांग्रेस फैक्टर नहीं थी, यहां तक की गुजरात, एमपी में भी कांग्रेस के नतीजे खराब थे.
बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने बिहार में मिली करारी हार के बाद पार्टी कमान पर सार्वजनिक तौर पर सवाल खड़ा किया था. जिससे पार्टी के अंदर कलह बनी हुई है.