ममता ने BJP की तुलना 'असुर' से करते हुए कहा- ये पार्टी सबसे बड़ी महामारी व एविल फोर्स

  • 2021 में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे लेकर अब राज्य की सत्ताधारी पार्टी TMC और BJP में तकरार तेज हो गई है।
  • CM ममता बनर्जी ने BJP को  एविल फोर्स बताते हुए कहा BJP राजनीतिक लाभ के लिए राज्यों में तनाव भड़काने की कोशिश कर रही। 
  • उन्होंने कहा एक तरफ हमारे सामने कोविड-19, डेंगू, मलेरिया जैसी चुनौती है वहीं दूसरी तरफ भाजपा है जो देश की सबसे बड़ी महामारी है।
  • गौरतलब है कि अगले साल होने वाले चुनाव को लेकर राज्य सीएम ममता बनर्जी का गुस्सा बीजेपी पर फूट पड़ा है।
  • बता दें, इससे पहले BJP ने दवा किया था कि 5 TMC सांसद BJP ज्वाइन करेंगे, जिसे TMC ने पूरी तरह से खारिज कर दिया। 
यह भी पढ़े: कभी भी TMC के पांच सांसद इस्तीफा देकर BJP ज्वाइन कर सकते हैं- भाजपा सांसद का दावा