कभी भी TMC के पांच सांसद इस्तीफा देकर BJP ज्वाइन कर सकते हैं- भाजपा सांसद का दावा
पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता और सांसद अर्जुन सिंह ने दावा किया है कि टीएमसी के 5 सांसद किसी भी वक्त इस्तीफा दे सकते हैं और भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि TMC नेता शुभेंदु अधिकारी एक जनधार वाले नेता हैं, उनकी वजह से ही ममता दीदी राज्य में कई सालों तक सत्ता का सुख ले रही हैं. ऐसे में उन्हें अब भाजपा में आ जाना चाहिए.
उन्होंने यह भी कहा- शुभेंदु अधिकारी के सहयोगियों को झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है. वे बड़े नेता हैं उन्हें कोई रोक नहीं सकता. भाजपा शुभेंदु का स्वागत करती है.
बता दें कि टीएमसी नेता और ट्रांसपोर्ट मंत्री शुभेंदु अधिकारी को पहले ही पार्टी मनाने में जुटी है. बताया जा रहा है कि वे पार्टी से नाराज चल रहे हैं. उन्होंने कैबिनेट की बैठक में भाग भी नहीं लिया था.
बता दें कि पश्चिम बंगाल में भाजपा को मुख्य प्रतिद्वंदी माना जा रहा है और पार्टी चाह रही है कि टीएमसी के बड़े नेताओं को भाजपा में मिलाया जाए. इससे पहले कई नेता भाजपा ज्वाइन कर चुके हैं.