जब पाकिस्तानी पैनलिस्ट ने BJP नेता गौरव भाटिया से कहा- '56 इंची वाले तो दाढ़ी बढ़ाकर मजनू बने हैं'
कल एक टीवी डिबेट में भाजपा नेता गौरव भाटिया और पाकिस्तानी पैनलिस्ट कमर चीमा के बीच बहस हो रही थी, जिसमें कमर चीमा ने पीएम मोदी को मजनू कह दिया.
डिबेट में भाजपा प्रवक्ता ने कहा- एक बार फिर से सिद्ध हो गया कि पीएम मोदी की 56 इंच की छाती क्या होती है और भारत माता की जय कहने पर कैसा गर्व होता है!
उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सेना ने पाकिस्तानी दुश्मनों को घर में घुसकर मारा है. उनकी इस टिप्पणी पर पाकिस्तानी टीवी पैनलिस्ट कमर चीमा भड़क गए.
पाकिस्तानी पैनलिस्ट कमर चीमा ने कहा- “चीन का जिक्र क्यों नहीं कर पाते? मोदी सरकार चीन से डर गई है. मोदी साहब तो दाढ़ी बढ़ाकर मजनू बन गए हैं.”
इस पर भाजपा के नेता गौरव भाटिया बौखला गए और उन्होंने कमर चीमा को गीदड़ तक कह दिया. उन्होंने कहा- भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तानी पीएम कांप रहे हैं.