मेवालाल के इस्तीफे के बाद RJD का नीतीश पर निशाना- अभी एक विकेट गिरा है, कप्तान का इस्तीफा बाकी 

  • बिहार के शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच शपथ लेने के तीन दिन बाद इस्तीफा दे दिया है।
  • RJD-कांग्रेस लगातार CM नीतीश पर दवाब बनाए हुए थी, इस्तीफा के बाद RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने तंज कसा। 
  • उन्होंने कहा, पहले भ्रष्टाचार के आरोपी को शिक्षा मंत्री बनाया गया, जब चारों ओर से किरकिरी हो गई तब इस्तीफा दिया। 
  • उन्होंने कहा, अभी एक विकेट गिरा है अभी कप्तान को इस्तीफा देना होगा, जिन्होंने भ्रष्टाचारी को मंत्री बनाया। 
  • इससे पहले तेजप्रताप ने ट्वीट कर कहा था, जियो मेरे खिलाड़ी, पहली बॉल में ही मज़बूत विकेट को “Back to pavilion” कर दिया। 
यह भी पढ़े: दरभंगा में महिला से ज्यादती के मामले में तेजस्वी बोले- कानून मौन है क्योंकि महाजंगलराज है